उजाले की चाह

 उजाले की चाह



पोस्ट संख्या -67

उजाले की चाह में
जिंदगी न गुज़र जाये कहीं ,
सीख लेना हुनर
उजाले बाँटने का!!
ग़म के अंधेरे
न छोड़ेंगे पीछा कभी,
सीख लेना दिल लगाना
गम की परछाइयों से!!
मेरी किस्मत में जो लिखा
मिलेगा मुझे इसी जन्म में,
सीख लेना शामिल होना
ग़ैरों के दु:ख-दर्द में !!
जी रहें हैं हम वर्तमान में
मगर डूबे हैं
बीते वक्त की सोच में ,
सीख लेना बाहर निकलना
गफलत की नींदर से !!
जामा पहना है मानव का
क्षणभंगुर होगी
देह भी एक दिन,
सीख जाना "पूर्णिमा "
रूह से मुस्कुराना!!

डॉ.पूर्णिमा राय, पंजाब
13/8/25


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पर्यावरण बनाम मानव जीवन

पोस्ट संख्या-49 हिंदी दिवस पर विशेष सृजन: डॉ.पूर्णिमा राय(2015-2023)

शिक्षा धन महादान है