पोस्ट संख्या-47 हिंदी है हम

 14सितंबर हिंदी दिवस -गीत संख्या -1



हिंदी है हम (गीत) : डॉ.पूर्णिमा राय

हिंदी है हम,हिंदी बोलें, हिंदी का प्रचार करें।

हिंदी दिवस पर,सूर कबीरा जायसी का गुणगान करे।।

हिंदी है हम....

हिंदी हमारी शान है हिंदी स्वाभिमान है।

हिंदी दिवस पर ,पंत निराला,तुलसी का यशोगान करें।।

हिंदी है हम....

हिंदी मीठी बोली है ,हर भाषा की हमजोली है।

हिंदी दिवस पर, हिंदी के संग हर भाषा का मान करें।।

हिंदी है हम.....

हिंदी विपुल भंडार है, संस्कृति का आधार है

हिंदी दिवस पर, मानव-मूल्यों का ही मृदुल गान करें।।

हिंदी है हम....

हिंदी हिंद‌ महासागर है,शब्दों की यह गागर है।

हिंदी दिवस पर,गुरुजनों का "पूर्णिमा"हम सम्मान करें।।

हिंदी है हम....

डॉ.पूर्णिमा राय, पंजाब 

9/9/23



Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण बनाम मानव जीवन

पोस्ट संख्या-49 हिंदी दिवस पर विशेष सृजन: डॉ.पूर्णिमा राय(2015-2023)

शिक्षा धन महादान है