ए दिल मेरे
ए दिल मेरे
पोस्ट संख्या-51
कोई आये कोई जाये,
ग़म न करना ए दिल मेरे।
सपने अधूरे न रहेंगे किसी के,
हो जायेंगे सपने पूरे।।
मन की लगन को जिंदा रखना,
जिंदादिल ही जिंदगी जीते।
कर्मों का फल मिलता यहीं पर,
हिम्मती ही विष का घूँट पीते।।
कोई आये कोई जाये.....
अपनी कमी को जो स्वीकारे ,
वो ही दुनिया में यश हैं पाते।
गुण-अवगुण से ऊपर उठकर ,
खुद ही अपनी जगह बनाते।।
कोई आये कोई जाये....
मन की स्वच्छता है सबसे ऊपर,
गोरी देह तो मृगतृष्णा सी।
सत्य तो सत्य है अमर रहेगा ,
मीरां दीवानी बस कृष्णा की।।
कोई आये कोई जाये..
जिस थाली में खाना खाओ,
उस थाली में छेद न करना।
जीवन "पूर्णिमा" छोटा सा है
एक दिन हम सबको भी मरना।।
कोई आये कोई जाये....
डॉ.पूर्णिमा राय, पंजाब
21/9/23
Comments
Post a Comment