एक आत्मा (कविता)
एक आत्मा (कविता)
पोस्ट संख्या-77
सौम्य शांत वातावरण में मुस्कुराती सी शांति
हरियाली की गोद में साँस ले रही एक आत्मा!
फूलों की डालियाँ बिखरा रही रसभरी फुहारें,
धरती के रंगों में सजी जीवन की हसीन सौगातें!
पेड़ों की छाँव में जगती उम्मीदों की बात,
हर पत्ती,हर शाख में ख़ुशियों की सौगात!
ज़िंदगी में सादगी की भव्य सुंदर मिसाल,
सपनों की राहों पर बढ़ते हैं नित नव सवाल!
महकते फूलों के बीच,है सुकून सा एहसास,
जिंदादिली में बसा है, खूबसूरत सा विश्वास!
लबों की मुस्कान में 'पूर्णिमा',उजाले की कहानी,
संग में लिपटी हुई है थोड़ी, मासूमियत पुरानी!
डॉ.पूर्णिमा राय, पंजाब

Comments
Post a Comment